25.1 C
Ranchi
Thursday, April 10, 2025
Advertisement
HomeNationalकल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर जेएमएम का फूटा गुस्सा: सुप्रियो...

कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर जेएमएम का फूटा गुस्सा: सुप्रियो ने कहा-चुनाव आयोग हमें सड़क पर उतरने के लिए विवश कर रहा है

रांची : गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने पर जेएमएम की ओर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस वार्ता कर बीजेपी, चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. सुप्रियो ने कहा कि आज भी हमारे 2 हेलीकॉप्टरों के बीच में एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उतारा गया।

जेएमएम नेता ने कहा, सीएम और कल्पना सोरेन लगातार अनुरोध करते रहे कि उन्हें उड़ना है। लेकिन उन्हें एक घंटे की देरी हो गई। कहा कि चुनाव आयोग और भारत सरकार की अन्य संस्थाएं हमारे प्रचार अभियान को रोकने की कोशिश कर रही है। आयोग हमें सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए विवश कर रहा है. सोमवार को कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था.

‘सबकुछ केंद्र के इशारे पर हो रहा है’

सुप्रियो ने कहा कि सीईसी राजीव कुमार बराबर-बराबर खेलने की बात करते हैं. लेकिन क्या यही बराबरी का तरीका है। या तो आप बराबर मौका देने की बात न कहें या हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करवा दें, ताकि वो बोल न सकें।

दरअसल यह सबकुछ केंद्र के इशारे पर हो रहा है, सुप्रियो ने चुनाव आयोग से कहा कि कृपा एक और काम करें। कल मतदान रोक दें और उन्हें (बीजेपी को) सर्टिफिकेट दे दें.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments