34 C
Ranchi
Sunday, May 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriजिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया,...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया, पोलिंग पार्टी को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए रवाना भी किया

गिरिडीह : विधानसभा निर्वाचन के तहत बनाए गए सभी 04 डिस्पैच सेंटर 28 धनवार (कृषि फार्म हाउस, पचंबा), 29 बगोदर (विवाह भवन, झंडा मैदान), 30 जमुआ और 31 गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा 32 गिरिडीह और 33 डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी डिस्पैच सेंटर का मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टी को अपने कर्तव्य पथ की ओर रवाना किया। उन्होंने सभी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मतदानकर्मियों को मतदान दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुभकामनाएं दी

डीसी ने सभी को जिम्मेवारी सौंपने के बाद चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। सभी को अपने दायित्वों का निष्पादन स-समय सुनिश्चित करना है। साथ ही आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदानकर्मियों को मतदान दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुभकामनाएं दी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments