सरकार गठन के बाद जिस तरह जल्दबाजी में सीजीएल का रिजल्ट जारी किया गया वह निश्चित रूप से किसी भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है
गुमला : – पूरे झारखंड राज्य के मेहनतकश युवा जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे सरकार द्वारा सीट बेचकर उनके सपनों को चूर-चूर करने का कार्य किया गया है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप प्रसाद ने बताया की सीजीएल कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया, और किसी गंभीर अपराधी की तरह उनके साथ सलूक किया गया।
सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही पूरे प्रदेश में जिस तरह आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है, उसपर लगाम लगाने में सरकार विफल है और देश के भविष्य जो युवा हैं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके साथ मारपीट (लाठीचार्ज करने) की घटना को अंजाम देने का असंवैधानिक कार्य हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है।
अगर परीक्षा सच में कदाचार मुक्त हुआ है तो इसकी जांच करने से हेमंत सरकार डर क्यों रही है, युवा मोर्चा सरकार से मांग करता है की परीक्षा की निष्पक्ष जांच हो और आने वाले दिनों में जितने भी परीक्षाएं होती हैं वो पुरी पारदर्शिता के साथ और ईमानदारी के साथ कराई जाए ताकि झारखंड के स्थानीय युवक युवतियों को अपने और प्रदेश के भविष्य को संवारने का मौका मिल सके.
कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप प्रसाद,वरिष्ठ नेता भूपन साहू,जिला महामंत्री रामावतार भगत,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, निर्मल गोयल, सुजीत नंदा,सागर उरांव,हरिशंकर त्रिपाठी, शकुंतला उरांव,अरविंद मिश्रा, रामेश्वरी उरांव, ललिता गुप्ता,जय प्रकाश साहु,संतोष सिंह,संजय साहु, सीमा कुमारी ,हरमीत सिंह,श्याम गुप्ता,प्रेमचन्द साहू,फूलचंद साहू,कालीचरण साहु, निरंजन साहू,संदीप उरांव, हीरालाल उरांव, शम्भू नायक,चमरू साहु,तेतरी देवी, व अन्य ढेर सारी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया