गुमला – गुमला उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अभिभावकों के नाम अपने संदेश में कहा है कि आप सभी अवगत हैं कि झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा झारखंड राज्य में दिनांक 11 फरवरी 2025 से मैट्रिक एवं इंटर (कला, वाणिज्य तथा विज्ञान ) की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी गई है जिसमें गुमला जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायताप्राप्त, स्थापना अनुमति प्राप्त एवं अन्य माध्यमिक विद्यालय / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा इंटर महाविद्यालय से क्रमशः कक्षा 10 के लगभग 14000 तथा कक्षा 12 के लगभग 7000 छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे । बोर्ड परीक्षाओं के आरम्भ होने में अब दो माह से भी कम का समय शेष है एवं अंतिम समय की तैयारियां अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं।
आज के ये बच्चे ही कल के विकसित समाज की नींव हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उत्तीर्णता एवं बेहतर प्रदर्शन के निमित ’सिकछा कर भेंट’ नामक गतिविधि संचालित है जिसके अंतर्गत वरीय अधिकारियों द्वारा नियमित विद्यालय अनुश्रवण एवं प्री–बोर्ड टेस्ट संपन्न कराए जा रहे हैं तथा शीतकालीन अवकाश उपरांत जनवरी 2025 के आरम्भ से विद्यालय खुलते ही छात्र छात्राओं के लिए उनकी आवश्यकता के आधार पर विषयवार विशेष कक्षाओं का संचालन, महत्वपूर्ण मॉडल प्रश्नों का नियमित अभ्यास एवं पाठयक्रम का दुहराव कराया जाएगा।

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन हेतु विद्यार्थियों को घर में नियमित स्वाध्याय के साथ साथ समय प्रबंधन और लेखन कौशल अत्यंत महत्वपूर्ण होता है । अतः प्रीबोर्ड की समाप्ति उपरांत शीतकालीन अवकाश में बोर्ड की तैयारियों के लिए सभी संबंधित छात्र छात्राओं को जिला स्तर से होमवर्क असाइनमेंट दिए जा रहे हैं जो बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं , मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अपील है कि माह फरवरी 2025 में संचालित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के निमित बच्चों के घर में स्वाध्याय तथा नियमित तैयारी पर ध्यान देते हुए उन्हें प्रोत्साहन दें तथा जिला स्तर से दिए जा रहे होमवर्क असाइनमेंट को पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें । इसके साथ ही अच्छे परिणाम की प्राप्ति हेतु नियमित विद्यालय उपस्थिति एवं महत्वपूर्ण मॉडल प्रश्नों के अभ्यास सहित पिछले कुछ वर्षों की बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने पर विशेष ध्यान दें ।
सभी अभिभावकों से यह भी अनुरोध है कि कृपया इस बात का विशेष ख्याल रखें कि बच्चे बोर्ड परीक्षाओं का अनावश्यक तनाव ना लें एवं बच्चों की नियमित पढ़ाई के साथ साथ व्यायाम, उचित खान–पान और उनके स्वास्थ्य के देखभाल पर भी विशेष ध्यान दें । आशा है कि सभी अभिभावक इन विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए अपने बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं की उचित तैयारियों में मदद करेंगे ताकि वे अच्छा परीक्षाफल प्राप्त कर सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हों ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया