22.1 C
Ranchi
Saturday, January 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह में नववर्ष का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया,धार्मिक व...

गिरिडीह में नववर्ष का स्वागत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में किया,धार्मिक व पर्यटक स्थलों में जुटी भारी भीड़

गिरिडीह (कमलनयन) : नये वर्ष के अवसर पर झारखण्ड के गिरिडीह जिले में स्थित जैनधर्म और आदिवासी संताल समाज  सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर पारसनाथ में देश भर के जैन उपासक और सैलानी आते है, जहां आनेवाले सैलानियों को पवित्र पर्वत पर आत्मिक सकून मिलता है वहीं पर्वत की तलहटी मधुबन में खूबसूरत मंदिरों में मत्था टेकने से बार-बार मधुबन आने की जिज्ञासा होती है।
यही कारण है कि हर साल नवम्बर से मार्च तक पूरा मधुबन तीर्थक्षेत्र श्रद्धालुओं-सैलानियों से पटा रहता है। इस दौरान 25 दिसम्बर से एक जनवरी तक सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है। एक जनवरी 2025 को इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला होटलों-धर्मशालाओं, कोठियों में देश के विभिन्न प्रदेशों से आनेवाले लोग ठहरे हुए थे।

पहली जनवरी को मधुबन में मेले जैसा माहौल

बताया गया कि कई सालों बाद इस वर्ष गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान से सैलानी काफी संख्या में पहुंचे हैं, जिसकी वजह से 2025 की पहली जनवरी को मधुबन में मेले जैसा माहौल है। और यह कई दिनों तक रहेगा.
दरअसल, नववर्ष का स्वागत लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं। नये साल के पहले दिन कुछ लोग पिकनिक मनाते हैं, तो कई अपने इष्ट देवी-देवताओं को नमन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस दौरान बुधवार को गिरिडीह एवं इसकी आसपास के मंदिरों में भक्तों की काफी भीड जुटी सुबह से ही प्रसिद्ध झारखंडधाम, हरिहरधाम, राजदाहधाम, जलीय सूर्य मंदिर, बाबा दुःख हरणनाथ धाम, बरमसिया-साईमंदिर सहित लगभग शिव मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना करने का क्रम शुरू हुआ व दोपहर तक अनवरत चलता रहा।

खंडोली में सैलानियों की उमड़ी भारी भीड़

सिख समाज ने नए साल 2025 का अभिनंदन भक्ति और समर्पण के साथ किया। शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारे में रात 11 बजे से लेकर 12:30 बजे तक शब्द कीर्तन, भजन और गुरु सिमरन का आयोजन किया गय। इस अवसर पर सिख समुदाय के लोग एकजुट होकर प्रभु और गुरु को नमन करते हुए सुख और समृद्धि और शांति कामना की।
इधर, 2025 नव वर्ष में पहले दिन गिरिडीह के प्रमुख पर्यटक स्थल वाटर फॉल और खंडोली में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली। नए साल का स्वागत करने के लिए लोग बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के विभिन्न शहरों से पंहुचे थे। इस दौरान लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाया करते हैं.

इस दौरान खंडोली में वोटिंग करके लोगों ने नए साल को यादगार बनाया. यहां साइबेरियन प्रवासी पक्षी भी लोगों को मोहित कर रहे थे। लोग इस मेहमान पक्षियों को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे। सैलानियों ने यहां बने गार्डन का भी लुप्त उठाया। बच्चे झूले और अन्य खेलने वाली सामग्री से मजे लेते दिखें।
कुल मिलाकर नव वर्ष के पहले दिन वाटरफॉल और खंडोली पर्यटक स्थल में लोगों की भरपूर भीड़ देखने को मिली। भीड के मद्देनजर एवं अनहोनी घटना से निपटने के लिए सभी स्तरों पर गिरिडीह जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भी काफी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की थी।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments