21.1 C
Ranchi
Wednesday, January 22, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसभी रूट में चलने वाली ऑटो चांदनी चौक स्थित घाघरा हाई स्कूल...

सभी रूट में चलने वाली ऑटो चांदनी चौक स्थित घाघरा हाई स्कूल मैदान से खुलेगी, सड़क पर ऑटो खड़ा नहीं होगी

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा अंचल अधिकारी मनीष कुमार मंडल  एवं थानेदार तरुण कुमार ने घाघरा के दुकानदारों के साथ थाना परिसर एक में बैठक की। बैठक में अंचल अधिकारी ने दुकानदारों को एक कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया और उक्त बैठक में लिए  गये निर्देशों को  बहाल नहीं करने  वाले स्वयं उत्तरदायी होंगे , और उक्त कमिटी की बात सभी दुकानदार को मानना होगा , साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित सभी दुकानदारों को स्वयं किए गए अपने अपने अतिक्रमण को भी हटाना होगा और अपने दुकान का सामान , अपने दुकान के बाहर  नहीं निकालने (रखने) का भी दिशा निर्देश दिया और उक्त निर्देश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी , और  यातायात को प्रभावित करने वालों का  सामान आदि जप्त कर चलन काटी जाएगी , साथ ही साथ घाघरा से सभी रूटों पर चलने वाले सभी टेंपो ऑटो  चाहें वह लोहरदगा, गुमला, पुटो या बिशुनपुर की ओर जाने वाली, सभी ऑटो चाँदनी चौक घाघरा स्थित हाई स्कूल मैदान से ही खुलेंगी और सड़कों पर अनावश्यक ऑटो टेंपो को खड़ा नही किया जाएगा और गुमला रोड ढ़लान पर बस का ठहराव होगा इसे लेकर बस स्टॉप का बोर्ड लगाने की बात अंचलाधिकारी ने कही। घरों का पानी सड़कों पर नही बहाई जाएगी , इसे लेकर सीओ  ने अतिरिक्त ब्यवस्था करने की बात कही , इसका उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कारवाई किये जाएंगे ,  सुरक्षा की बात करते हुए , उन्होंने दुकानदारों को अपने अपने प्रतिष्ठान पर दो सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया   ताकि दुकान और  बाहर का दृश्य दिखाई दे , उन्होंने यह भी कहा कि करीब 60 दुकानदारों सहित लोगों को अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नोटिस भी  दिया  गया है , और जेसीवी के सहारे  अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments