हजारीबाग: झारखंड सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग अनुदान मद से ईचाक प्रखंड के ग्राम पंचायत दरिया में तालाब एवं सीढ़ी निर्माण कार्य का भव्य शिलान्यास 3 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ। यह परियोजना जल संरक्षण और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस अवसर पर जिला परिषद, हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता एवं पूर्वी ईचाक की जिला परिषद सदस्य रेणु देवी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। समारोह में बरकट्ठा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता, दरिया पंचायत मुखिया कुशलचंद मेहता, परासी पंचायत मुखिया अशोक कापड़दार, करियतपुर पंचायत मुखिया मोदी मेहता सहित कई गणमान्य लोग और समाजसेवी उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास और जल संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
शिलान्यास समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि तालाब निर्माण से किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी और जल संचयन की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, सीढ़ी निर्माण से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी और यह स्थल सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
स्थानीय नेताओं के विचार
जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि जल संरक्षण भविष्य के लिए आवश्यक है और इस परियोजना से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। पूर्वी ईचाक की जिला परिषद सदस्य रेणु देवी ने इसे ग्रामीण उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि जल प्रबंधन से स्थानीय कृषि और आजीविका को मजबूती मिलेगी।
परियोजना के दूरगामी लाभ
समारोह में शामिल सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की। यह परियोजना जल संकट के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और क्षेत्र के समग्र विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
News – Vijay Chaudhary