हजारीबाग – विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) द्वारा आयोजित इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मैनेजमेंट विभाग ने इतिहास विभाग को 28 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैनेजमेंट विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 179 रन बनाए। इस दौरान अमीर ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित
फाइनल मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रॉक्टर प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा, ज्योग्राफी विभाग को ‘बेस्ट फैन बेस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सफल आयोजन में सभी का योगदान सराहनीय
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में NSUI, शिक्षकों, छात्रों, अंपायरों और कमेंट्री टीम की अहम भूमिका रही। सभी ने प्रतियोगिता को उत्साहजनक और यादगार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
News – Vijay Chaudhary