23.6 C
Ranchi
Thursday, March 13, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghवि०भा०वि० में National Apprenticeship Scheme पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

वि०भा०वि० में National Apprenticeship Scheme पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के आर्यभट्ट सभागार में National Apprenticeship Scheme पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ० सादिक राजाक ने किया। विश्वविद्यालय के NATS के नोडल ऑफिसर, डॉ० इन्द्रजीत कुमार ने बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के विशेष कार्य पदाधिकारी, मो० मुस्तफिजुर रहमान तथा विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों, नोडल ऑफिसर एवं तकनीकी सहायकों का स्वागत किया तथा कार्यशाला के संबंध में जानकारी दी।

तदुपरांत मो० मुस्तफिजुर रहमान ने विभिन्न महाविद्यालयों का NATS Portal पर निबंधन के संबंध में जानकारी दी एवं अपनी उपस्थिति में इन महाविद्यालयों का निबंधन करवाया। उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं इसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। NATS Portal पर महाविद्यालयों के निबंधन के पश्चात् चयनित प्रशिक्षुओं के योगदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय परिसर एवं इसके अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों में कुल 101 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया है।

इसके बारे में जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी एवं संबंधित संस्थान में उनके योगदान की तिथि की घोषणा की जाएगी। उनके योगदान के पश्चात् विभिन्न प्रयोगशालाओं तथा कार्यालयों में मानव बल की संख्या में वृद्धि होगी एवं विभिन्न कार्यों के सम्पादन में गति प्राप्त होगी। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक, प्रो० मिथिलेश कुमार सिंह, सी०सी०डी०सी० डॉ० के०के० गुप्ता, आदर्श कॉलेज, राजधनवार, गिरिडीह के प्राचार्य, डॉ० विमल कुमार मिश्रा, संत कोलम्बा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डॉ० विमल रेभेन के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, NATS के नोडल ऑफिसर, विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, डॉ० कुमार विकास तथा तकनीकी सहायक इस कार्यशाला में उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रभारी प्राचार्य, डॉ० संध्या प्रेम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

न्यूज़ – विजय चौधरी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments