14.1 C
Ranchi
Sunday, March 9, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghसंकट मोचन महावीर मंदिर हजारीबाग सरकारी बस स्टैंड के प्रांगण में आप...

संकट मोचन महावीर मंदिर हजारीबाग सरकारी बस स्टैंड के प्रांगण में आप सब भक्तों का हार्दिक अभिनंदन करता है

भव्य राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ आज कलश यात्रा निकाली गई है

5 3 2025 को सुबह समय 9.30 से
सभी माता एवं बहनों को कलश उठाए मंदिर प्रांगण से निकले जो बड़ा बाजार से सरदार चौक से झंडा चौक से छठ तलब होते हुए बुढ़वा मंदिर से जल उठाकर मंदिर तक 11 तारीख तक चलने वाली है
ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित हुए पुण्य के भागी बने
संकट मोचन महावीर मंदिर सरकारी बस स्टैंड के प्रांगण में आयोजित महायज्ञ समिति सदस्य लोग शामिल हुए समाज सेवी मनोहर कुमार राज सुधीर सिंह बीरेंद्र यादव संदीप मिश्रा संतोष गुप्ता विजई पांडे नन्दन मिश्रा राजू बाबू सूरज गुप्ता संजय प्रसाद महेश जायसवाल महेश प्रसाद और मंदिर के पुजारी सभी लोग शामिल थे

न्यूज़ – विजय चौधरी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments