24.1 C
Ranchi
Saturday, May 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghआटोमोबाइल सेक्टर में नई क्रांति लाने वाले हीरो की नई आधुनिक से...

आटोमोबाइल सेक्टर में नई क्रांति लाने वाले हीरो की नई आधुनिक से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V2 प्रो, विदा प्लस एवं विदा लाइट का भव्य हुआ उद्घाटन

5 मार्च 2025 को हजारीबाग के लोकप्रिय , कर्मठ, झूझारु सांसद मनीष जायसवाल ने अनावरण कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर हीरो के डायरेक्टर आकर्ष कुमार ने बताया कि 5 Amp प्लग से चारजिंग संभव विदा V2 रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिससे यह 5 Amp प्लग पाइंट से चार्ज आसानी से किया जा सकता हैं। यह आधुनिक स्कूटर 165 Km सटिफाइड रेंज देता है और पुरे देश में 3100 से अधिक फास्ट चारजिंग स्टेशन उपलब्ध हैं। और तो और मजे की बात लाॅन्ग डाइव में कोई दिक्कत नहीं होती हैं। V2 को शानदार 6 विभिन्न प्यारे आकर्षित रंगों में उपलब्ध हैं। जिसे देखने और खरीदने के लिए काफी संख्या में लोग आऐ हुए थें।
भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से किशन शर्मा, अनील शर्मा, दिपक शर्मा, उज्जवल कुमार, आर्कष, कोशिक भट्टाचार्य, मुकेश कुमार, रीकी सिंह, शशी सोनी करण कुमार,विकास यादव एंव शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।

न्यूज़ – विजय चौधरी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments