23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaएनडीआरएफ की टीम ने काफी मुश्किल और मशक्कत के बाद पोखर में...

एनडीआरएफ की टीम ने काफी मुश्किल और मशक्कत के बाद पोखर में डुबें वृद्ध भिखुवा उरांव का शव निकालने में सफल रहा

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा पोखर में डुबें वृद्ध भिखुवा उरांव के शव को एनडीआरएफ की टीम ने काफी मुश्किल और मशक्कत के बाद पोखर में डुबें वृद्ध भिखुवा उरांव के शव को निकालने में सफल*वृद्ध की तालाब में डूबने से हुई मौत,24 घंटे बाद भी शव को निकालने में असफल
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना के कुगॉव निवासी बृद्ध भिखुवा उरांव के पोखरा में डूबने से मौत हो जाने के  24 घंटे बाद भी जसका शव नही निकाला जा सका है। हालांकि नौका एवं जाल के सहारे उक्त शव को निकाले जाने को लेकर काफी प्रयास किया जा रहा हैं, इसके बावजूद वृद्ध भिखुवा उरांव के उक्त शव  अब – तक नही मिल पाया है, घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम को मेल कर घटना की जानकारी दी गयी है। अब देखना यह है कि भिखुवा उरांव का शव कब तक ढूंढा जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक शुक्रवार को उक्त शव नही मिल पाया था , इधर उक्त शव को ढूढने के क्रम में उक्त  पोखरा के आसपास सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई हैं , इधर शव नही मिलने से मृतक के परिजन अत्यधिक  परेशान हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है। रहा  ज्ञातव्य हैं की गुमला जिला के अंतर्गत स्थित घाघरा थाना के कुगॉव निवासी बृद्ध भिखुवा उरांव के पोखरा में डूबने से मौत हो जाने के  24 घंटे बाद भी जसका शव नही निकाला जा सका है। हालांकि नौका एवं जाल के सहारे उक्त शव को निकाले जाने को लेकर काफी प्रयास किया जा रहा हैं, इसके बावजूद वृद्ध भिखुवा उरांव के उक्त शव  अब – तक नही मिल पाया है, घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम को मेल कर घटना की जानकारी दी गयी है। अब देखना यह है कि भिखुवा उरांव का शव कब तक ढूंढा जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक शुक्रवार को उक्त शव नही मिल पाया है , इधर उक्त शव को ढूढने के क्रम में उक्त  पोखरा के आसपास सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई हैं , इधर शव नही मिलने से मृतक के परिजन अत्यधिक  परेशान हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments