हज़ारीबाग दारु प्रखंड अंतर्गत दारु चौक से जबरा चौक तक पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए 27 लोगों व घायल हुए लोगों के समर्थन में साथ ही कायर आतंकियों के खिलाफ दिनांक 24-04-2025 दिन गुरुवार शाम 06:30 बजे से 08:00 बजे तक दारु चौक से जबरा चौक तक कैंडल मार्च और आक्रोश रैली युवा पत्रकार आलोक राज के नेतृत में निकाली गयी।
इस रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादियों को दे कड़ी सजा, भारत माता की जये, वन्दे मातरम के साथ जोर सोर से नारे लगाये गये। मौके पर युवा पत्रकार आलोक राज ने कहा की यह हमला सिर्फ लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारत के साम्प्रदाधिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मूल्यों पर किया गया है। ऐसे समय में पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा होना होगा। जिन्होंने मासूमों के खून से धरती को लाल किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। आतंक का यह चेहरा एक बार फिर सामने आया है, जिसने धर्म के नाम पर इंसानियत को शर्मसार किया है।
पहलगाम में निर्दोष हिंदू नागरिकों की पहचान कर जिस तरह से हत्या की गई है, वह मानवता को झकझोर देने वाला कृत्य है। यह साफ है कि आतंकवादी संगठन भारत की आंतरिक एकता को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन वे अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं हो सकते। इस कैंडल मार्च और आक्रोश जुलूस में जबरा दारु से काफी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने भी साथ दिया और जोरदार प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा की हम अपने देश को बचाने के लिए अपने जान को भी कुर्बान कर देंगे और अपने देश को किसी प्रकार का सजा नही झेलेगा।
मौक़े पर मौजूद रहे आफताब आलम,निगामुदिन,महमूद,जलाल, दारु से आलोक राज, राजकुमार दास, शुभम सिन्हा, अजय कुमार, रवि कुमार, सूरज कुमार, नवीन कुमार, विक्रम कुमार, सनी सौरव, महेन्दर कुमार,शिबू,संजय दास,गणेश,रौशन,रजनीश, तौकीर,शशि ,संगम, नारायण साथ ही पूरे प्रखंड गांव के सैकड़ो लोग उपस्तिथ होकर इस रैली को सफल मनाया।
News – Vijay Chaudhary