गुमला | 26 अप्रैल 2025 — गुमला सदर थाना क्षेत्र के धोधरा बेहरा टोली में शुक्रवार को बरगद के पेड़ से लटकती मिली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के शव की आखिरकार पहचान हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
शवगृह में रखे शव की पहचान अनामिका कुमारी के रूप में
पुलिस के मुताबिक, धोधरा बेहरा टोली में बरगद के पेड़ से फांसी लगाने वाली किशोरी की पहचान बंगडू ग्राम निवासी बुधराम उरांव की पुत्री अनामिका कुमारी (14 वर्ष) के रूप में हुई है। अनामिका अपनी बड़ी मौसी निर्मला टोप्पो के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को अचानक उसने आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा, आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
पुलिस ने नियमों के तहत शव को पहचान के लिए गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा था। समाचार प्रकाशित होने के बाद परिजनों ने शव की पहचान की।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गुमला सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि घटना के पीछे के सच का खुलासा हो सके।
घटना पर एक नजर
-
मृतका का नाम: अनामिका कुमारी (14 वर्ष)
-
निवासी: बंगडू ग्राम
-
पढ़ाई कर रही थी: धोधरा बेहरा टोली में मौसी के घर
-
घटना स्थल: बरगद का पेड़, धोधरा बेहरा टोली
-
जांच कर रही एजेंसी: गुमला सदर थाना पुलिस
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया