22 C
Ranchi
Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaभरनो ब्लॉक चौक के पास हाइवा ट्रक की चपेट में आया एक...

भरनो ब्लॉक चौक के पास हाइवा ट्रक की चपेट में आया एक मोटियां मजदूर, स्थिति गंभीर रांची रिम्स रेफर

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो ब्लॉक चौक के एक निजी अस्पताल के समक्ष रविवार के संध्या लगभग पांच बजे नेशनल हाईवे 23 पर आर. के. डी.सड़क निर्माण कम्पनी का एक हाइवा ट्रक ने पैदल चल रहें एक मोटियां मजदूर को कुचला कर गंभीर रूप से घायल कर उक्त हाइवा ट्रक चालक , हाइवा ट्रक छोड़कर उक्त घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा , घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की नेशनल हाईवे 23 पर सड़क निर्माण का कार्य करा रहें आर.के.डी. कंपनी का एक हाइवा ट्रक के चालक ने अनियंत्रित और तेज रफ्तार से आय और पैदल चल रहें नावाटोल ग्राम निवासी एक मोटियां मजदूर 55 वर्षीय रूदवा महली को कुचल दिया और उक्त हाइवा ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया फलस्वरूप उक्त हाइवा ट्रक का चक्का रूदवा महली के शरीर के ऊपर कुछ दूरी के लिए चढ़ा रह गया , बाद में उक्त हाइवा ट्रक के चक्के के नीचे से गंभीर रूप से घायल रूदवा महली को निकाला गया, और आनन-फानन में उसका प्राथमिक उपचार कराकर बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया गया हैं, ग्रामीणों ने यह भी बताया की उक्त सड़क निर्माण में कार्यरत वाहनों के चपेटे में आने से कई लोगों की जाने जा चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं , फिर भी उक्त कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण में कार्यरत अपने वाहनों की रफ्तार में कोई कमी नहीं लाई गई है , गंभीर रूप से घायल रूदवा महली को फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर किया गया हैं उक्त घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि रूदवा महली की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई हैं और उनकी बचने की उमीद बहुत कम हैं , उक्त कम्पनी के द्वारा रुदवा महली के इलाज के लिये उसके परिजनों को पचास हजार रुपया देने की बात कही जा रही हैं।

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments