31.1 C
Ranchi
Monday, May 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaउज्जना बिज्जना अभियान के तहत समाहरणालय परिसर, चन्दाली में गुमला हाट एवं...

उज्जना बिज्जना अभियान के तहत समाहरणालय परिसर, चन्दाली में गुमला हाट एवं स्टेशनरी दुकान का उद्घाटन

गुमला : – गुमला जिला प्रशासन एवं झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी गुमला के संयुक्त तत्वाधान में उज्जना बिज्जना अभियान के तहत समाहरणालय परिसर, चन्दाली में गुमला हाट एवं स्टेशनरी दुकान का उद्घाटन लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त गुमला, पुलिस अधीक्षक,गुमला, उपविकास आयुक्त गुमला, परियोजना निदेशक , ITDA, अपर समाहर्ता सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री सुखदेव भगत द्वारा इस पहल की सराहना की गयी एवं दीदियों को गुमला हाट में सामग्रियों की गुणवत्ता बनाये रखने एवं अच्छी पैकेजिंग पर जोर देने की बात कही गई।

इस हाट की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्र के लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाये जा रहे विभिन्न पारंपरिक सामग्रियों को एक सामूहिक बाज़ार उपलब्ध कराना है साथ ही समाहरणालय में विभिन्न कार्यों हेतु आ रहे ग्रामीणों की सुविधा के लिए परिसर में ही स्टेशनरी दुकान सह फोटो कॉपी की शुरुआत भी की गई है।

गुमला हाट एवं स्टेशनरी दुकान का संचालन पलाश, झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, गुमला अंतर्गत संपोषित गुमला रायडीह एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

Powered by myUpchar

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments