मैकलुस्कीगंज इसे भारत का मिनी इंग्लैंड भी कहा जाता है, झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर एक छोटा सा सुंदर कस्बा है , यहा पहुचने पर अपने आप को प्राकृतिक वातावरण से घिरा हुआ पाएंगे, इस जगह मे आपको जंगल, नदी , तालाब , पहाड़ वो सब मिलेगा जो आप एक शहर मे रहकर आप नहीं पाते हैं , अगर आप शहर की भागम भाग से थक चुके हैं और अपने दोस्तों या परिवार के साथ एक दो दिन अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए हैं | 1930 मे अंग्रेज़ एस्टेर्ण मकलुस्की की नज़र इस जगह पर पड़ी और उनको ये इतना पसंद आया की उन्होने रातू के राजा से 10000 एकड़ जमीन 100 साल के लिए लीज पर ले लिया एक छोटा सा कस्बा ही बसा डाला , किसी जमाने मे 600 अंग्रेज़ो का परिवारों यहा पर रेहता था पर अब कुछ ही अंग्रेज़ यहाँ रेह गए हैं अपने पीछे वो यहा कुछ यादें छोड़ गए है जो आप यहा आकार देख सकते हैं | यहा की जलवायु, मौसम, वातावरण सब बहुत ही सुहाना है और यहा आने के बाद आपको यहा आने का कोई मलाल नहीं रहेगा , यहा पर देखने और घूमे के लिए 2 दिन काफी है |
मैकलुस्कीगंज पहुचने के कई रास्ते हैं
1 – हवाई जहाज से आने के लिए आपको रांची आना पड़ेगा और फिर रांची से आप टॅक्सी लेकर यहा आ सकते हैं
2 – रेलगाड़ी से आप मैकलुस्कीगंज रेल्वे स्टेशन पर आ सकते हैं ये स्टेशन गड़वा और बरकखाना के बीच मे आता है रेल्वे स्टेशन का कोड है MGME दिन मे आधे दर्जन ट्रेन इस स्टेशन से गुजर कर जाती है |
3 – सड़क से आने के कई रास्ते हैं , रांची से बिजुपड़ा और फिर बिजूपड़ा से मैकलुस्कीगंज सबसे आसान रास्ता है
रहने के लिए यहा पर सस्ता और अच्छा गेस्ट हाउस आसानी से मिल जाता है अगर आप यहा आने का मन बना रहे है तो कुछ गेस्ट हाउस के नाम नीचे दिये हुए है आप अपनी जरूरत के हिसाब से उन्हे बूक कर सकते हैं
1 – Rana Country Cottage – ये गेस्ट हाउस आपके बजट मे है इसे दीपक राणा साहब चलाते हैं | रहने , खाने पीने की पूरी सुविधा है और आपको घर का माहौल मिलेगा
http://www.ranascountrycottage.com/connect/
2 – Dream Destination – ये झारखंड सरकार द्वारा संचालित गेस्ट हाउस है और अगर आप होटल का माहौल चाहते है तो ये आपके रहने के लिए बेहतरीन जगह हो सकता है , यहाँ की खास बात ये है की आप अपनी मर्ज़ी का खाना बनवा सकते हैं , गेस्ट हाउस के स्टाफ काफी अच्छे हैं और आपका पूरा ख्याल रखते हैं | आप बूकिंग नीचे इनके वैबसाइट और makemytrip.com पर कर सकते हैं
https://www.dreamsdestination.in/
3 – Raja Bunglow – ये भी रहने के लिए अच्छी जगह है , छोटे छोटे कॉटेज बने हुए हैं और आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं इनकी हमे कोई वैबसाइट नहीं मिली |
4 – Gordon Guest House – ये 10 कमरो का गेस्ट हाउस हैं और आपको घर का माहौल मिलेगा
http://gordonsguesthouse.blogspot.com/2012/02/welcome.html
अगर आप इस लेख मे कोई सुधार चाहते हैं तो हमे ईमेल करें jharkhandweekly @ gmail.com पर