हाल ही में यूपी के कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था. बावजूद इसके लोग हादसों से सीख लेने को तैयार नहीं हैं. अब कुछ उसी तरह की घटना महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे ने सबको रुला दिया.महाराष्ट्र में पुणे जिले के दौंड तालुका में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 5-6 महिलाएं घायल हुई हैं. जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तालुका के रावनगांव में टमाटर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकालते समय ये हादसा हुआ है.गौरतलब है कि रावनगांव में गुरुवार शाम करीब पांच बजे खेत से टमाटर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकाला जा रहा था. इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली खडकवासला नहर की बत्तीसवीं खाई में पलट गया. इसी ट्रॉली में महिला मजदूर भी थीं, जोकि दिनभर खेतों में काम करने के बाद अपने घर के लिए जा रही थीं.