डकरा, 30 दिसम्बर : सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर सूचनाओं की आपाधापी में विश्वसनीय, तथ्यपरक और तेज पत्रकारिता के माध्यम से ही आप खबरों की दुनियां में बने रह सकते हैं इसके लिए पत्रकारों को अपने व्यक्तिगत आचरण को भी आर्दश बनाकर रखना होगा। उक्त बातें खलारी क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार मुक्तिनाथ गिरि ने कही। वे शुक्रवार को मानकी सपही नदी घाट पर कोयलांचल के पत्रकारों की एक वार्षिक बैठक सह वनभोज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष प्रतिदिन परिस्थितियां बदल रही है और ऐसे दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के समक्ष भी अवसर मिल रहे हैं। आधुनिक तकनीक को अपनाकर कोई भी अपने आप का एक्सपोजर बन बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर सकता है। बैठक को बिष्णु साहू, राकेश कुमार,अरुण चौरसिया, सुनील कुमार, धीरेन्द्र प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। इसके पहले बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि अगले साल खलारी-पिपरवार कोयलांचल की समस्याओं को लेकर जन-जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कुछ एजेंडा भी बनाया गया है। इस बीच वरिष्ट पत्रकार राकेश सिंह (पप्पू) को उनके जन्मदिन पर सभी ने स्वस्थ एवं खुशमय जीवन की मंगल कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। संचालन अनील पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर दिनेश पांडेय, जीतेन्द्र राणा, मनोज प्रसाद, नरेश चौरसिया, अशोक सिंह, प्रमोद तिवारी, अखिलेश गिरि, रविंद्र यादव,विशाल कुमार, बिश्वजीत चौहान, देवनारायण गंझू, परवेज आलम, संजय ओझा, संजय कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, प्रवेश चौहान, पंकज ठाकुर आदि मौजूद थे।