खलारी, 30 दिसम्बर : रैयत विस्थापित मोर्चा ने पुरनाडीह कोल डंप में रोजगार की मांग को लेकर पुरनाडीह पीओ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बेंती पंचायत की मुखिया सरिता देवी,पंचायत समिति सदस्य कुमारी अनुप्रिया एवं जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि पुरनाडीह परियोजना में सैकड़ों रैयतों ने अपनी जमीन देकर परियोजना को विस्तारीकरण करने का काम किया।और प्रबंधन के द्वारा खदान खोलने के समय रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था और कोल डंप के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई थी साथ ही रैयत विस्थापित बेरोजगारों के जीविकोपार्जन के लिए कोल डंप दिया गया था परंतु विगत कुछ दिनों से यह भी बंद है और कोल डंप बंद होने से यहां के हजारों ग्रामीण बेरोजगार हो गए और दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर है। सीसीएल प्रबंधन से आग्रह है कि ग्रामीणों के रोजगार एवं जीविका को देखते हुए पंद्रह दिनों के अंदर हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल करें अन्यथा हम सभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी।ज्ञापन सौंपने वाले लोगों में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, केंद्रीय सदस्य रंथू उरांव, विनय खलखो,राजेंद्र उरांव, धनराज भोगता, प्रभु गंझू,सोमरा गंझू,सोटन, अरविंद, अजय, बीफा, दिलीप उरांव, धर्मवीर सहित कई लोग शामिल थे।