कोलांबी मोड़ जाजपुर मैदान, नगड़ी में “आदिवासी महिला क्लब दो दिवसीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट” के प्रथम संस्करण के फाइनल मुकाबले में माननीय खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप जी के साथ उपस्थित होकर पुरस्कृत किया।टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुदलौंग और लाबेद के बीच खेला गया जिसमे कुदलौंग की टीम 3-2 से विजयी हुयी।खेल के मैदान में जीत-हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है प्रतिस्पर्धा में जरूरी हिस्सा लेना। नारी शक्ति ने इस टूर्नामेंट में जिस उमंग और उत्साह से भाग लिया वो काबिल ए तारिफ है। मेरे लिए सभी 12 टीम की खिलाड़ी विजेता हैं क्योंकि उन्होंने पूरी तन्मयता से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।

आयोजन समिति की सभी बहने बधाई की पात्र हैं। नारी शक्ति के जज्बे को मै सलाम करता हूँ।मौके पर जिला परिषद नगड़ी पूनम देवी, रातू प्रमुख संगीता तिर्की, मुखिया मंजीत उराँव, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की राष्ट्रीय प्रचारिका रेणु तिर्की, अध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति भारत नारायण उराँव, उपाध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति भारत हेमंत गाड़ी, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा, समाजसेवी सोमनाथ उराँव, समाजसेवी सोमा उराँव, समाजसेवी संजीत गोप, समाजसेवी बुधु उराँव, समाजसेवी चरकू उराँव, पियर्सन एक्का, जितेंद्र सिंह, अमित सिंह, समाजसेवी बजरंग महतो, नगड़ी प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष उषा देवी, नगड़ी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सहावीर लोहरा, समाजसेवी परमेश्वर सिंह, आदिवासी महिला क्लब की अध्यक्ष सुमन खलखो, निरूपमा तिग्गा, जतरी देवी, पार्वती उराँव, विनीता खलखो, गंगिया तिग्गा, अनिता तिग्गा, सुकरमनी देवी, किरण उराँव, सुशांत तिर्की, मकसूद अंसारी, अख्तर अंसारी, तरुण तिर्की, शक्ति महतो, शकील अंसारी, अबुजर अंसारी, परवेज़, शकील, रायसन टोप्पो, महादेव तिग्गा, सुकर उराँव, बसंत बाखला, अनुराग बाड़ा, शाहिद अहमद, फिरोज़ अंसारी, प्रेमचंद तिर्की एवं सैंकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

News Source – Ajay Nath Shah Deo
body { text-align: center; } h1 { color: green; }Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर
