25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - अमृतनगर लघु रुद्र महायज्ञ में अरणी मंथन से स्थापित किया...

खलारी – अमृतनगर लघु रुद्र महायज्ञ में अरणी मंथन से स्थापित किया गया यज्ञशाला में अग्नि

खलारी/डकरा, 16 फरवरी : अमृतनगर के लघु रुद्र महायज्ञ में गुरूवार को अरणी मंथन के साथ अग्नि स्थापना किया गया। वहीं वैदिक मंत्रों के साथ वेदी पूजन व हवन शुरू किया गया। यज्ञशाला में दुर्गा सप्तशती पाठ, शिव पुराण का संक्षिप्त पाठ, सुंदरकांड पाठ, गणेश व शिव भगवान का मंत्र जाप किया जा रहा है। यज्ञाचार्य संतोष झा उर्फ बबलू सरकार के सानिध्य में पंडित चंद्रशेखर झा दुर्गा सप्तशती पाठ, पंडित नरेश झा शिव पुराण का संक्षिप्त पाठ, पंडित कन्हैया चौधरी सुंदरकांड, पंडित उमा चरण मिश्र श्रीगणेश मंत्र, पंडित जितेंद्र पाठक शिव मंत्र व आचार्य पंडित नंद ठाकुर द्वारा पुस्तक पाठ किया जा रहा है। इसके अलावा यज्ञ का ब्रह्म श्याम ठाकुर तथा यज्ञ का तंत्र धार केशव झा व अखिलेश झा द्वारा किया जा रहा है। दिन में 11 बजे से श्रद्धालुओं द्वारा मंडप परिक्रमा शुरू कर दिया गया। शाम में संध्या आरती, शिव पुराण कथा व प्रसाद वितरण किया गया। यज्ञ आयोजन कमेटी ने बताया कि गुरुवार को पूजा का कार्यक्रम भोला साव की उपस्थिति में किया गया। वहीं शुक्रवार को नियमित पूजा-पाठ के अलावा वेदी पूजन, हवन, जाप, पाठ, संध्या आरती व कथा किया जाएगा।

body { text-align: center; } h1 { color: green; }

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments