खलारी/डकरा, 16 फरवरी : रैयत विस्थापित मोर्चा रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा के द्वारा रोहिणी पीओ को 28 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में नवाडीह, हेसालोंग गांव में सामुदायिक भवन मरम्मती, हाई मास्ट लाइट,नवाडीह देवी मंडप के पास हाई मास्ट लाइट, डीप बोरिंग निर्माण,राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह बालक बालिका शौचालय के साथ पानी की सुविधा के साथ बोरिंग एवं मोटर टंकी, कक्ष भवन,बच्चों के लिए खेल सामग्री,गांव में सामुदायिक भवन मरम्मत,चापानल बोरिंग, मरम्मत एवं सिंटेक्स का निर्माण सहित डीप बोरिंग,अगरवा बस्ती में बिजली पोल व तार लगाने की मांग की गई है। मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने प्रबंधन से गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
इस दौरान शिवनारायण लोहरा ने कहा कि रोहिणी प्रबंधन अपने कमांड क्षेत्र के आसपास के गांव में सीएसआर के तहत विकास कार्य करवाये ताकि परियोजना के विस्तार में ग्रामीण भी सहयोग कर सके।इसके लिए प्रबंधन को भी गांव के विकास के लिए सकारात्मक पहल करने की जरूरत है।वही रोहिणी पीओ दिलीप कुमार सिंह ने सभी मांगो पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर मोर्चा की ओर से एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, रामलखन गंझू,अमृत भोगता, शिवनारायण लोहरा,जालिम सिंह,प्रेम गुप्ता, दिनेश गुप्ता,गणेश मुंडा, बासुदेव ठाकुर,अनिल गुप्ता, मिथुन गंझू, रामधारी गंझू, राधेश्याम प्रसाद ,कुलदीप प्रसाद, प्रभाकर गंझू,दामोदर गंझू ,भरत महतो आदि मौजूद थे।
body { text-align: center; } h1 { color: green; }Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers
झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

