यूनियन का आरोप पात्रता रखने वाले कामगारों को नही दिया जा रहा आवास
खलारी/डकरा, 22 फरवरी : जनत मजदूर संघ के डकरा शाखा द्वारा बुधवार के प्रथम पाली में डकरा एक्सवेशन के सामने नुक्कड़ सभा किया गया। नुक्कड़ सभा में संघ के नेताओं ने कामगारों के समक्ष हाल के दिनों में डकरा में पात्रता रखने वाले कर्मियों का आवास न देकर दूसरे क्षेत्र के गैर पात्रता रखने वाले कर्मियों को अनुचित तरीके से आवास देने के डकरा परियोजना प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया। वहीं बताया गया कि यूनियन द्वारा सीसीएल विजिलेंस विभाग को लिखित शिकायत के बाद उक्त विवादित आवास का आवंटन रोक दिया गया। जिसपर कामगारों का भरपूर साथ भी मिल रहा। ज्ञात हो की पूरा मामला डकरा के हीं वरीय डम्फर ऑपरेटर प्रभु गंझू के साथ आवास आवंटन में भेद भाव का आरोप लगाते हये प्रबंधन द्वारा परेशान करने का आरोप लगया है।
श्री गंझू के आवास आवंटन में रोड़ा बने सीसीएल सीसीएल यूनियन को भी आड़े हाथों लिया। अब क्षेत्र के सिस्टा यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष देवपाल मुंडा ने भी श्री गंझू को उक्त बी/191 आवास देने को लेकर जीएम एनके को पत्र लिखा है पत्र में सिस्टा ने आरक्षण रोस्टर का पालन नही करने का आरोप लगाया है। साथ ही इसकी शिकायत आयोग में भी कर दिया है। इधर पहले हीं जनता मजदूर संघ आगामी 25 फरवरी 2023 को डकरा परियोजना कार्यालय के समक्ष आवास के मामले को लेकर सांकेतिक अनशन करने का घोषण कर रखा है। नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से संघ के केंद्रीय सचिव सह जेसीएससी सदस्य कमलेश सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष गोलटेंन प्रसाद यादव, क्षेत्रीय सचिव डीपी सिंह, डकरा शाखा सचिव टुपा महतो, बुटन चौहान, कृष्णदेव पासवान, प्रभु गंझू, संतोष उराँव, बुला गंझू, संजय कुमार, कंचन महतो, कुलेश्वर महतो, ललकु महतो, सुभाषचंद्रा, जिफिल टोपो, धीरज महतो सहित प्रथम पाली के सभी कामगार उपस्थित थे।