23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihबालिका आवासीय स्कूलों में संविदा पर होगी शिक्षकों की बहाली, हर स्कूल...

बालिका आवासीय स्कूलों में संविदा पर होगी शिक्षकों की बहाली, हर स्कूल में 11 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

रांची : झारखंड के विभिन्न जिलों में संचालित बालिका आवासीय स्कूलों में संविदा पर बहाली करने का सरकार ने निर्णय लिया है. सरकार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया इसी माह के अंत तक शुरू कर देगी। शिक्षकों की नियुक्ति जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी करेगी। हर स्कूल में कुल 11 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से कुछ क्लास छह से आठ के लिए और अन्य नियुक्ति क्लास नौ से 12वीं तक के लिए की जाएगी। बालिका आवासीय स्कूलों में 308 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.

28 स्कूलों के लिए तत्काल नियुक्ति की जाएगी
सरकार ने निर्णय लिया है कि संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर की जाएगी। यह नियुक्ति विभिन्न जिले में संचालित बालिका आवासीय स्कूलों के लिए होगी। वैसे तो राज्य में कुल 57 बालिका आवासीय स्कूल हैं, लेकिन तत्काल नियुक्ति 28 स्कूलों के लिए की जाएगी। यह नियुक्ति उन स्कूलों में होगी, जहां अभी-अभी नए भवन बन कर तैयार हैं। नए शैक्षणिक सत्र में क्लास छह से आठ में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों की नियुक्ति होगी, वहीं क्लास नौ से 12 तक के लिए हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स, सोशल साइंस, इकोनोमिक्स व स्पोटर्स के शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

नियुक्ति में जिला आरक्षण रोस्टर लागू होगा
नियुक्त शिक्षको को हर माह 15840 रुपये मिलेंगे। यह वेतन नहीं, बल्कि मानदेय होगा। संविदा रिन्यू होने पर 250 रुपये प्रतिवर्ष बढ़ेंगे। तीन साल तक लगातार सेवा देने पर 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी। नियुक्ति में जिला आरक्षण रोस्टर लागू होगा। वहीं क्लास आठ तक का शिक्षक बनने के लिए जेटेट पास होना अनिवार्य होगा। नियुक्ति के लिए एक कमिटी होगी। कमेटी में जिला प्रोग्राम ऑफिसर, राज्य परियोजना निदेशक के प्रतिनिधि, जिला कार्यकारिणी की ओर से मनोनीत प्रतिनिधि, जिला कार्यकारिणी की ओर से मनोनीत आरक्षित वर्ग के प्रतिनिधि और जिला कार्यकारिणी की ओर से मनोनीत विशेषज्ञ होंगे। नियुक्ति प्रक्रिया मार्च माह में होगी,पर तारीख अभी तय नहीं की गई है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments