22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsJamshedpurचाईबासा में भाजपा कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस ने किया सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन

चाईबासा में भाजपा कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस ने किया सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन

चाईबासा : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा के निर्देश पर “भाजपा सांसद जगाओ अभियान” कार्यक्रम जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा के नेतृत्व में प. सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित भाजपा कार्यालय के सामने जोरदार सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा ने कहा कि  कमरतोड़ महंगाई के कारण महिलाओं को अपनी गृहस्थी चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  परिवारिक ढांचा बिखर रहा है. महंगाई के कारण औरतों को घर के कामकाज के अलावा घर खर्च चलाने के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है, जिससे परिवारिक दायित्व पीछे छूट रहा है और बच्चों की परवरिश भी सही ढंग से नहीं हो पा रही है.

ये लोग थे शामिल

उन्होंने कहा कि बैंक भी लगातार अडानी की कंपनी को लोन देने के कारण डूब जा रहा है, फलस्वरूप मामूली लोगों को अपनी जमा पूंजी भी गंवानी पड़ रही है. इसलिए अब समय आ गया है कि भाजपा के सांसदों को जगाया जाए, ताकि 13 मार्च से चलनेवाले संसद सत्र में जनता के हित में महंगाई पर चर्चा करें. महिला कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को भाजपा कार्यालय के सामने बढ़ती महंगाई को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाली दास महासचिव, मुन्नी बारी प्रखंड अध्यक्ष, सरिता कुमारी प्रखंड अध्यक्ष, सावित्री सिरका, शांति सोय, सपना, नामसी जोंकों, सुगंधी देवगम, शकीला बानो, रजिया खातून, किरण मिंज, गोलमीता सावैयां, शकुंतला सावैयां, निराशा गोप, मनीषा सावैयां, सरिता सवैयां, ललिता सावैयां, सुनीता सावैयां, अंजलि गागराई, पालो सुंडी, मेचो सुंडी, चरीबा सुंडी, सोमवारी सुंडी, चीलगी पूर्ति, रायमुनि सिंह कुंटिया, शुदकन कुई आदि उपस्थित थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments