गिरिडीह: नदियों के अस्तित्व को इतिहास के पन्नों में समेटने पर आमादा बालू तस्करों के खिलाफ इन दिनों जिला प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है, जहां भी सूचना मिलती है, प्रशासन वहां फौरी कार्रवाई की जा रही है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार एसडीएम बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए तत्परता दिखा रहे हैं. डीसी ने इस मामले में कड़ा रूख अपनाया है. वे इसे अभियान के तौर छापामारी करने का आदेश दिया है. इस क्रम में शुक्रवार की सुबह टास्क फोर्स की टीम मुफस्सिल इलाके के झरियागादी पहुंची और वहां उसरी नदी पर बालू उठाव कर रहे 3 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हालांकि टीम के मौके पर पहुंचते ही कई धंधेबाज मौके से ट्रैक्टर को भगा ले गए।
सूूूूचना मिलने के बाद घाटों से ट्रैक्टर गायब हो गए
इधर प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी की सूचना अन्य धंधेबाजों को फौरन मिल गई और सभी घाटों से ट्रैक्टर गायब हो गए। बता दें कि बालू के इस अवैध धंधे में एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। जिले के कुछ सफेदपोश भी इस धंधे में पर्दे के पीछे से संचालन कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जहां एक स्थान पर कार्रवाई की जाती फौरन सूचना अन्य इलाके में फैल जाती है और कुछ घंटे या एक से 2 ,4 दिन चोरी-छिपे बालू का उठाव बंद हो जाता है। इसके बाद पुनः बड़े पैमाने पर नदी घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव शुरू कर दिया जाता है। आसपास के लोग बताते हैं कि छापमारी अभियान कई बार चलता है, फिर कुछ दिनों बाद यथास्थितिवाद कायम हो जाती है. हालांकि जिला प्रशासन चाहे तो बालू उठाव पर तरह से पाबंदी लगाकर नदी की सुरक्षा की जा सकती है.
SDM ने कहा-आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
इस बाबत जिला टास्क फोर्स टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीएम विशालदीप खलखो ने बताया कि लगातार उसरी नदी से बालू उठाव की सूचना पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध रूप से बालू उठाव करने नहीं दिया जाएगा। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दल-बल के साथ मौजूद थे।