27.1 C
Ranchi
Monday, May 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriगिरिडीह में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने किया...

गिरिडीह में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ विभाग ने किया मॉक ड्रिल, DC ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

गिरिडीह : देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच  सरकार के दिशा-निर्देश पर गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ला है। कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है। वहीं शनिवार को बरहमोरिया स्थित कोविड सेंटर और जिला अस्पताल का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में  उन्होंने तैयार हो रहे आरटीपीसीआर लैब, पीसीए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र, समेत अन्य संसाधनों में जो भी कमी है, उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उपाक्क्त ने सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा को सभी व्यवस्थाओं को एर्लट मोड रखने का निर्देश दिया।

डीसी ने देखा मॉक ड्रि

मौके पर स्वास्थ्य महकमे की ओर से उपायुक्त को मॉक ड्रिल कर दिखाया गया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने दिखाया गया कि कोविड मरीज मिलने पर कैसे उसे पीपीइ किट पहन कर एम्बुलेंस से सेंटर लाया जाएगा और फिर जांच कर उन्हें जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

डीसी ने डॉक्टरों को एलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश

इस बाबत उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि कोविड के केसों में इजाफा देखते हुए व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। अगर कोरोना के मामले आते हैं तो उसके लिए पर्याप्त तैयारी की गयी है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी सदर अनुमंडल और प्रखंड अस्पतालों के डॉक्टरों को एलर्ट मोड रहने का निर्देश दिया है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments