23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsBermoहजारों लोगों ने टाइगर को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, शवयात्रा...

हजारों लोगों ने टाइगर को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, शवयात्रा में भारी संख्या में जुटे विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता

डुमरी/गिरिडीह: झारखंड आंदोलन के सक्रिय सिपाही रहे झामुमो के  कद्दावर नेता डुमरी विधानसभा से लगातार 4 बार प्रतिनिधित्व करने वाले झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की शवयात्रा जैसे ही डुमरी अनुमंडल परिसर पहुंची, वहां उपस्थित लोगों का हुजूम अपने लोकप्रिय नेता की अंतिम एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी। उमड़ा जनसैलाब जगरनाथ महतो की लोकप्रियता एवं व्यवहार कुशलता को दर्शा रहा था। उपस्थित जनसमूह द्वारा जबतक सूरज चांद रहेगा टाइगर जगरनाथ महतो तेरा नाम रहेगा,टाइगर जगरनाथ महतो अमर रहे आदि गगनभेदी नारों से गुंजायमान था।

डुमरी अनुमंडल परिसर में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया

भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच जैसे ही नावाडीह से डुमरी सीमा प्रवेश किया, वैसे ही सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों द्वारा शव लदे वाहन में फूलों की वर्षा कर अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। लोगों का हुजूम ऐसा कि अनुमंडल परिसर में पैर रखने की जगह नहीं थी। अनुमंडल परिसर में शव वाहन पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. झामुमो सहित विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। जबकि काफिले के साथ सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं बेरमो विधायक अनूप सिंह साथ थे।

श्रद्धांजलि सभा में कई विधायक समेत डीसी भी शामिल हुए

डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य सोनू, गांडेय विधायक डा.सरफराज अहमद, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व विधायक नगेन्द्र महतो, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, गिरिडीह के झामुमो जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष, हजारीबाग शम्भु यादव, डुमरी प्रमुख उषा देवी आदि हजारों झामुमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ-साथ गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज कुमार, बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, मेजर सार्जेंट राजेश रंजन, बीडीओ डुमरी सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुंडा, पीरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरूवा आदि उपस्थित थे।

                                            

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments