20.1 C
Ranchi
Sunday, November 10, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम: अविनाश पाण्डेय ने केंद्र पर...

गिरिडीह में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम: अविनाश पाण्डेय ने केंद्र पर किया प्रहार,कहा-विरोधी दलों की आवाज संवैधानिक संस्थाओं के जरिये दबाने पर आमादा हैं केंद्र सरकार

गिरिड़ीह: (कमलनयन) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में कांग्रेस देशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर है. मिशन 2024 के मद्देनजर झारखंड में प्रदेश आलाकमान के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी प्रकरण को लेकर प्रखंड स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन कर लोगों को महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकारी जांच एंजेसियों के दुरुपयोग समेत अन्य मुद्दों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। वहीं मिशन 2024 को ध्यान में रखकर सतारूढ़ जेएमएम सरकार में शामिल कांग्रेस अपने बिखरे जनाधार को एकत्र करने में जुटी हुई है.

कांग्रेस की गोडसे की विचारधारा के साथ लड़ाई है : अविनाश पांडेय

गिरिडीह में गुरुवार को भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान जिले भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने राहुल गांधी प्रकरण को लेकर मोदी सरकार पर तीखे हमले किये और कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त की गई, उसके विरोध में देश भर के युवा उद्वेलित है। कहा कि कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन गोडसे की विचारधारा के साथ लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिसके फलस्वरूप देशवासी कमरतोड़ महंगाई झेलने को विवश हैं. आमजन का घरेलू बजट अंसतुलित हो गया है.

विरोधी दलों की आवाज को दबाने की कोशिश

उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार जनता के सवालों को उठानेवाले विरोधी दलों की आवाज को संवैधानिक संस्थाओं के जरिये दबाने पर आमादा है. कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई अब केवल कांग्रेस पार्टी की नहीं, अपितु जन-जन की भावना से जुड़ी लड़ाई है। देशभर में हो रहे कांग्रेस सत्याग्रह कार्यकर्मों में इसकी झलक देखी जा सकती है. हर तबके के लोग इसकी निंदा कर रहे हैं.

केंद्र के तुगलकी फरमानों से जनता तंग और तबाह है : राजेश ठाकुर

इससे पहले झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सत्याग्रह कार्यक्रम में इस वक्त देश संकट के दौर से गुजर रहा है. मंहगाई चरम पर है. बेरोजगारों के हाथों में काम नही हैं. आए दिन केन्द्र में सतारूढ़ भाजपा सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता तंग और तबाह है. बाबा साहव अंबेडकर का संविधान खतरे में है. भाजपा सरकार मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मजहब के नाम पर लोगों को आपस में लड़ा रही है और राहुल गांधी भाजपा की नफरत के बीच प्यार का संदेश दे रहे है.

भाजपा नफरत फैलाने की राजनीति पर उतारू

प्रदेश प्रमुख ने भाज़पा पर आरोप लगाया कि सत्ता में बने रहने के वास्ते भाजपा नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है लेकिन कांग्रेस का इतिहास भाईचारे का रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में देश की जनता भाजपा को बेनकाब कर सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। कांग्रेस यह लक्ष्य पार्टी कैडरों की बदौलत हासिल करेगी। तमाम विरोधी दल एक हैं, जिसकी शुरुआत हो गई है।

मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता में बनी हुई है भाजपा: बन्ना गुप्ता

सत्याग्रह कार्यक्रम को हेमंत सरकार में शामिल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालों से भाजपा देश की जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता में बनी हुई है. हमारे नेता जनता के मुद्दों को उठाते हैं, तो इन्हें यह गंवारा नहीं है, लेकिन इससे कांग्रेस कमजोर नहीं होगी और न ही चुनौतियों से घबराने वाली है, बल्कि चुनौतियों का डटकर मुकाबता करना कांग्रेस का इतिहास रहा है. पार्टी का हर कार्यकर्ता गंधक के समान है, जो अपने दल और शीर्ष के प्रति समर्पित है. सत्याग्रह कार्यक़म की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धनजय सिंह और संचालन कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के कई नेताओं के अलावा युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस के पदधारी, नेता और काफी संख्या में जिले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments