रांची : लैंड स्कैम मामले में ईडी ने अंतत: गुरुवार को 11 घंटे की पूछताछ के बाद भ्रष्ट आईएएस अफसर छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में Jharkhand Weekly ने 3 मई को लैंड स्कैम के फर्जीवाड़े में फंसे छविरंजन को लेकर विस्तार से खबर प्रकाशित की थी. सूत्र बताते हैं कि हेहल अंचल के बजरा मौजा की 7.16 एकड़ जमीन के मामले में भी ईडी ने उनसे पूछताछ की है. लेकिन लैंड स्कैम मामले में छविरंजन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है. Jharkhand Weekly ने अपनी खबर में कल कहा था कि छविरंजन की शामत आनेवाली है.
पिछले साल मई माह में ही पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई थी
इस मामले में दिलचस्प बात ये रही कि पिछले साल के मई माह में ही आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई थी, फिर मई माह में ही दूसरे आईएएस छविरंजन लैंड स्कैम के फर्जीवाड़े में गिरफ्तार हुए हैं. ऐसा संयोग शायद झारखंड में ही संभव है. अभी 8 मई तक अन्य आरोपियों से भी ईडी की पूछताछ होनी है. सूत्र बताते हैं कि अभी अन्य अधिकारी-दलाल भी ईडी के रडार पर हैं. सूत्र बताते हैं कि ऐसे लोगों में खौफ समाया हुआ है.
Jharkhand Weekly अगले अंक में भी छविरंजन के कारनामों पर फोकस करेगा.