15.1 C
Ranchi
Wednesday, December 4, 2024
Advertisement
HomePoliticsजेएसएसयू का 60_40 आन्दोलन विधायक/सांसद समर्थन अभियान हुआ तूफानी तेज

जेएसएसयू का 60_40 आन्दोलन विधायक/सांसद समर्थन अभियान हुआ तूफानी तेज

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा पूर्व घोषित विधायक समर्थन प्राप्त कार्यक्रम के तहत जेएसएसयू हजारीबाग टीम द्वारा महेंद्र प्रसाद और संजय मेहता के नेतृत्व में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव से 60_40 नाय चलतो , खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की माँग पर सहमति प्राप्त कर लिया गया है l
विधायक अमित कुमार यादव ने लिखित रूप से समर्थन देते हुए , छात्रों के आंदोलन के साथ सदैव खड़ा रहने का वादा करते हुए कहा कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का मांग जायज है, छात्रों की माँग को सरकार तत्काल पूरा करे l
नेतृत्व कर रहे महेंद्र प्रसाद और संजय मेहता ने कहा कि 25 मई तक सभी विधायक/सांसद से समर्थन हर हाल में पूरा करना है, JSSU द्वारा 60_40 हकमार नियोजन नीति के विरुद्ध 10 मई से 11 जून तक 31 दिवसीय महा जन आंदोलन का ऐलान किया है जिसका प्रथम चरण 10 मई से 25 मई 15 दिवसीय झारखंड के अभी विधायक/ सांसद से लिखित समर्थन प्राप्त करना है, दूसरा चरण में 26 मई से 6 जून तक 10 दिवसीय जन जागरण महा अभियान जिसमें नगाड़ा बजाकर राज्य के समस्त प्रखंडों में सकुवा पत्ता घुमाया जायेगा, तीसरा चरण 9 जून से 11 जून तक 72 घंटे का महा आंदोलन 9 जून को सम्पूर्ण झारखंड के समस्त प्रखंड/ जिला मुख्यालय में विशाल मशाल जुलूस तथा 10 एवम् 11 जून पूरा दो दिन पूरा 48 घंटा सम्पूर्ण झारखंड बंद रहेगा l

News – Vijay Choudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments