32.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeEducationसंत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग ने अंतराष्ट्रीय मातृत्व दिवस बड़े धूम धाम...

संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग ने अंतराष्ट्रीय मातृत्व दिवस बड़े धूम धाम से मनाया

संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग के शिक्षा शास्त्र संकाय बीएड विभाग में आज दिनांक 13/05/23 को अंतराष्ट्रीय मातृत्व दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता प्रभारी प्राचार्य, प्रोफेसर इंचार्ज विज्ञान और कला एवं समन्वक सोमक विश्वास,के नेतृत्व तथा कार्यक्रम की देख रेख विभागाध्यक्षा डॉoसीआर जॉन,मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य भूमिका ओल्ड एज होम के माता स्वरूप अर्चना लाहा उम्र 72, दीप्ति रानी उम्र 70, हिरकणी देवी उम्र 71, सुमन टोप्पो उम्र 69 एवं बीएड विभाग के सभी शिक्षक/ शिक्षिका तथा शिक्षकेतर कर्मी, डॉ अर्चना सिंहा, डॉ भागवत राव अम्बेडकर, प्रो अतुल्य हेरेंज, प्रो धीरज कुमार गुप्ता, प्रो अनिमा लकड़ा, प्रो मंजुला भगत, मुनेश्वर कुमार, ओर बीएड संभाग के सत्र (2021-23),(2022-24 ,के प्रशिक्षुओं के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments