26.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadधनबाद: रेलवे ने गठित की कमेटी तो, पुलिस ने रेलवे विकास निगम...

धनबाद: रेलवे ने गठित की कमेटी तो, पुलिस ने रेलवे विकास निगम व साइट इंचार्ज पर दर्ज की FIR

धनबाद : धनबाद-गोमो रेल मार्ग पर निचितपुर में रेलवे फाटक के पास पोल लगाने के दौरान उसके ओवरहेड तार से सट जाने से सुपरवाइजर समेत छह की मौत मामले में मंगलवार को रेलवे ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। वहीं रामकनाली ओपी की पुलिस ने इस मामले में रेलवे और ठेकेदार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। ओपी के सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार की शिकायत पर रेल विकास निगम लिमिटेड-आरवीएनएल और ठेके पर काम करा रही कंपनी के साइट इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच के सिलसिले में घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम भी शुरू हो गया है।

दिल्ली की इंजीनियरिंग कंपनी से RVNLको मिला है काम

पोल लगाने का काम रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के जिम्मे है। आरवीएनएल एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो परियोजना कार्यान्वयन और परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रेल मंत्रालय की निर्माण शाखा के रूप में काम करता है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments