25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी पहाड़ी मंदिर में अखण्ड हरिकीर्तन हुआ शुरू

खलारी पहाड़ी मंदिर में अखण्ड हरिकीर्तन हुआ शुरू

डकरा। खलारी पहाड़ी मंदिर में शनिवार को 24 घंटे का अखण्ड हरिकीर्तन शुरू किया गया। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी बाबा ब्रिजराज ने मुख्य यजमान के रूप में श्रीजानकी रमण मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी स्वः पूर्णानंद मिश्र के पौत्र असीम प्रियदर्शी ने विधिवत पूजन कराया और 24 घंटे अखण्ड हरिकीर्तन का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही धनबाद से आये व्यास शशि सिंह ने अपनी टीम के सदस्य रामकांत पासवान, सुबोध, कैलाश पासवान, छब्बु, गुड्डु, अजय, श्रवण के साथ हरिकीर्तन शुरू किया। रविवार को सुबह 9 बजे अखण्ड हरिकीर्तन का पूर्णाहुति की जायेगी। इस अवसर पर पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अमरेश वर्मा, भूपनाथ साव, सुशील अग्रवाल, धीरज प्रसाद, बाबुराम, रमेश गिरि, भूपेश टांक सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments