डकरा। वेतन कटौती को लेकर सीसीएल एनके एरिया के असंगठित मजदूर आगामी 14 जून को एनके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे। असंगठित मजदूरों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि धरना को लेकर महाप्रबंधक को दिए गए पत्र के माध्यम से बताया गया है कि एनके एरिया के सभी परियोजनाओं में आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा असंगठित मजदूरों से तीस दिन काम कराया जाता है, परंतु वेतन मात्र 15 दिनों का दिया जा रहा है। यह नियम का उलंघन है। मजदूरों को डराया धमकाया भी जाता है। असंगठित मजदूर अपने हक और अधिकार को लेने के लिए आंदोलन करने को तैयार है। बैठक का संचालन मिथुन राणा के द्वारा किया गया। बैठक में सुनील सिंह, सोनू पांडेय, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, अमजद खान, सलामत अंसारी, कृष्णा चौधरी, अफजाल अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र चौहान, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।