24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमयुरी महिला समिति एनके एरिया ने एनके क्षेत्र में पांच जगहों पर...

मयुरी महिला समिति एनके एरिया ने एनके क्षेत्र में पांच जगहों पर प्याऊ (फ्री वॉटर बुथ) का शुभारंभ किया

डकरा। मयुरी महिला समिति एनके एरिया के द्वारा क्षेत्र में बढ़ती गर्मी और आवश्यकता को देखते हुए शनिवार को एनके क्षेत्र में पांच जगहों पर प्याऊ (फ्री वॉटर बुथ) का शुभारंभ किया गया। मयुरी महिला समिति की अध्यक्षा इंदु कुमारी ने क्षेत्र के डकरा जीएम कार्यालय एटीएम, डकरा बस स्टैंड, डकरा शॉपिंग सेन्टर, डकरा बैंक और केडीएच चौक में प्याऊ (फ्री वॉटर बुथ) का उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को निंबु व चीनी का शरबत, गुड चना दिया गया। मौके पर अध्यक्षा इंदु कुमारी ने कहा कि जल ही जीवन और सभी को अपने स्तर पर जीवजंतु और पक्षियों के लिए भी पानी का व्यवस्था करना चाहिए। उन्होने कहा कि जब तापमान 40 डिग्री हो तो तेज गर्मी और धूप में आने जाने वालों और काम करने वालों को सन स्ट्रोक भी हो सकता है। इस लिए हम सभी को गर्मी में पर्याप्त पानी पीना चाहिए। ताकि शरीर को पानी की कमी न हो। वहीं मयुरी महिला समिति के द्वारा किए गए इस नेक कार्य की क्षेत्र में तारीफ भी की गयी। इस अवसर पर ललिता प्रसाद, खगेस्वरी साहु, तारा चौधरी के अलावा एसीसी सदस्य व कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments