25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी कोयलांचल के मुन्नु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेशित...

खलारी कोयलांचल के मुन्नु शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेशित किया

डकरा, 10 जून : रक्तदान महादान टीम खलारी के मोहननगर डकरा निवासी युवा मुन्नु शर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र प्रेशित कर 14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर सर्वाजनिक रूप से पूरे देश में रक्तदान कराने का आग्रह किया है। पत्र के माध्यम से मुन्नू शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा है कि 21 जून योग दिवस पर पूरे देश मे लोग योग दिवस के दिन योग करते है। इस दिवस को प्रधानमंत्री के द्वारा जन जन तक पहुँचा कर जगाया गया। इसी तर्ज पर 14 जून को विष्व रक्तदान दिवस के प्रति सर्वाजनिक रूप से पूरे देश में रक्तदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम सह रक्तदान शिविर आयोजित किये जायें ताकि समस्त देशवासी इस पुनीत कार्य के प्रति जागरूक होकर एक साथ पूरे देश मे रक्तदान करें। इस महान कार्य से हमारे देश मे रक्तदान का ग्राफ बढ़ेगा। लोग रक्तदान करके स्वस्थ्य रहेंगे और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध हो सकेगा। आग्रह पूर्वक इस पत्र का मुख्य उद्देश्य लोक कल्याण के लिए रक्तदान मुहिम के प्रति लोगों को जागृत करना है। मुन्नु शर्मा ने बताया कि उनकी ह्यूमन राइट्स इक्वालिटी फाउंडेशन रक्तदान महादान टीम खलारी हर 6 माह के अंतराल पर कोयलांचल में रक्तदान शिविर आयोजित करती है। साथ ही यह टीम देश एवं विदेशों में भी समन्वय बना कर रक्तदान के लिए काम कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments