गिरिङीह : नक्सल प्रभावित लोकाय थाना क्षेत्र दानोखुट्टा गांव के जगदीश राय की 45 वर्षीया पत्नी रीना देवी एक पखवारे से लापता है। मां को ढूंढने के लिए उनके छोटे बच्चे दर-दर भटक रहे हैं। अमूमन बच्चे लापता होने पर माता-पिता को ढूंढ़ना पड़ता है. पर यहां तो बच्चे ही अपनी मां को ढूंढ़ने के लिए निकले हुए हैं. लापता रीना देवी के पुत्र संदीप राय ने मंगलवार को भारी मन से बताया कि उनके पिता जगदीश राय चेन्नई में मजदूरी करते हैं। बीते 1 जून को उनकी मां बिना कुछ बताये घर से चली गई। रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की गई लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है. इस संबंध में पुत्र संदीप राय ने लोकाय थाने में सात जून को गुमशुदगी की रपट भी लिखवाई है।
लापता महिला की खोजबीन का आग्रह
इस बीच गांव में चर्चा है कि लापता महिला पूर्व में भी बिना कुछ कहे कहीं चली गई थी, लेकिन चार-पांच दिन बाद स्वयं वापस आ गई थी। लेकिन इस बार एक पखवारा होने को है पर, गायब महिला वापस घर नहीं लौटी है. लापता महिला के चारों बच्चों ने पुलिस से अपनी मां को जल्द ढूंढ़ने की गुहार लगाई है। माले नेता जयनारायण यादव और मुन्ना गुप्ता ने भी पुलिस इंस्पेक्टर से मिलकर लापता महिला की खोजबीन का आग्रह किया है.