25.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - पुनर्वास स्थल को लेकर प्रबंधन एवं मोर्चा के सदस्यों ने...

खलारी – पुनर्वास स्थल को लेकर प्रबंधन एवं मोर्चा के सदस्यों ने किया स्थल का निरीक्षण

खलारी, 13 जून : केडीएच प्रबंधन एवं  रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्यों के द्वारा पुनर्वास को लेकर मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केडीएच प्रबंधन और मोर्चा के पदाधिकारी केडीएच खदान के बगल में कई जगहों का  चयन को लेकर दौरा किया। इस दौरान देखा गया कि किस जगह पुनर्वास स्थल उचित रहेगा जहाँ एकसाथ विश्रामपुर के निवासियों को विस्थापित कर पुनर्वास दिया जाना ठीक होगा। प्रबंधन ने कहा कि जहाँ रैयत विस्थापित स्थल का चयन करेंगें वही जगह को पुनर्वास स्थल के लिए फाइल बनाकर मुख्यालय को भेजा जाएगा। प्रबंधन एव मोर्चा के लोगो ने स्थल निरीक्षण कर उस पर चर्चा की। वहीं प्रबंधन ने पुनर्वास को लेकर हर तरह से सकारात्मक पहल करने एव पुनर्वास स्थल पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर रैयत विस्थापित मोर्चा के लोगो ने कहा कि विश्रामपुर गांव के जो लोग विस्थापित होंगे उन्हें जमीन समतलीकरण कर एक जगह बसाने का काम प्रबंधन करे ताकि विस्थापितो को उनकी पहचान बनी रहे।और उन्हें सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करे।इस मौके पर प्रबंधन की ओर से जे अब्राहम ,मैनेजर ,सर्वेयर एव मोर्चा के  कार्यकारी अध्यक्ष जालीम सिंह, विनय खलखो, दामोदर गंझू, सिपता गंझू, सोमरा गंझू,किसुन गंझू,बालजीत गंझू,जयराम गंझू आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments