22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihशिक्षा सचिव ने लिया फैसला, झारखंड के सभी स्कूल अब 17 जून...

शिक्षा सचिव ने लिया फैसला, झारखंड के सभी स्कूल अब 17 जून से खुलेंगे, बच्चे-अभिभावकों को मिली राहत

रांची: झारखंड में लगभग सभी जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी और हीट वेब के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों और बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले 12 जून से अधिकतर स्कूल खुलने वाले थे। पर राज्य भर के स्कूल 14 जून तक के लिए बंद किये. लेकिन अब स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी कर कहा था कि राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे। इसलिए 15 जून से स्कूल खुल जाने की उम्मीद थी। पर हीट वेब को देखते हुए अब फिर से शिक्षा विभाग ने केजी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर बच्चों और अभिभावकों को राहत दी है.  

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments