17.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadकोयलांचल में प्रिंस खान के गुर्गे वसूल रहे हैं रंगदारी, धनबाद पुलिस...

कोयलांचल में प्रिंस खान के गुर्गे वसूल रहे हैं रंगदारी, धनबाद पुलिस ने एक करोड़ नगद सहित करोड़ों के ट्रांजेक्शन का किया खुलासा, एक महिला समेत 10 गिरफ्तार

धनबाद: धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान व्यापारियों, कारोबारियों को धमकी देकर बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली कर रहा है. इसके लिए प्रिंस खान के कई गुर्गे काम कर रहा हैं. 6 महीने में इसके गुर्गों ने द्वारा करोड़ों का लेनदेन किया है। धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने इसका खुलासा रविवार को अपने कार्यालय में किया। एसएसपी कक्ष में प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया गया कि फरार प्रिंस खान अपने गुर्गों से फायरिंग करवाकर और धमकी दिलवाकर पैसा वसूल रहा है. इनमें सफेदपोश भी शामिल हैं।

पैसे के लेन-देन के कई स्लिप और रजिस्टर भी बरामद हुए

पुलिस की विशेष टीम ने एक महिला समेत 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक करोड़ रुपया नगद, पैसे लेन-देन के कई स्लिप और रजिस्टर भी बरामद हुए हैं. साथ ही एक देसी कट्टा तीन जिंदा गोली बरामद हुआ है। गिरफ्तार सद्दाम अंसारी पैसा पंहुचाने वाला मुख्य सरगना है, जबकि इसकी पत्नी नर्गिस बानो पैसे का हिसाब-किताब रखती हैं। गैंग्स के मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सद्दाम, खुर्शीद आलम, सिराज अंसारी, बाबर अहमद, मोहम्मद साजिद अंसारी, अमन कुमार वर्मा और संतोष कुमार गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि इससे प्रिंस खान आर्थिक रूप से कमजोर होगा। पुलिस की विशेष टीम में मुख्य रूप से डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे, केंदुआडीह इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, केंदुवाडीह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, राजगंज थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार झा, सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments