गिरिडीह : गिरिडीह जिले में खाद की कालाबाजारी करनेवाले खाद विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं किसानों को उचित मूल्य पर खाद-बीज उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान मंच ने झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया तथा शहर में प्रदर्शन किया। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह अधिवक्ता ने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के माननीय मिलकर किसानों को लुटवा रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि खाद विक्रेता खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं और संबंधित सरकारी अधिकारी अपनी आंखें मुंदे हुए हैं। विभिन्न यूरिया खाद का मूल्य प्रति बोरा 266 रुपए से लेकर 285 रुपए तक है, पर बाजार में अधिकांश खाद विक्रेता 375 रुपए से 400 रुपए प्रति बोरा यूरिया खाद बेच रहे हैं. इसी प्रकार डीएपी एवं अन्य खाद भी काफी अधिक दाम लेकर किसानों को दिया जा रहा है, जिसे किसान मंच के सदस्य हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि यदि इस सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के बाद भी किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो उग्र आंदोलन होगा।
आज भी जिला कृषि पदाधिकारी अपने कार्यालय से गायब थे
किसान मंच के सचिव विजय कुमार ने कहा कि किसान जब भी खाद, बीज खरीदे तो दुकानदार से पक्की रसीद अवश्य ले, ताकि नकली सामग्री होने पर संबंधित कंपनी से हर्जाना मांगा जा सके। किसान मंच के तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू ने कहा कि यदि खाद बीज विक्रेता पक्की रसीद देने से इंकार करे तो, इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी या मंगलवार को झंडा मैदान में आयोजित होनेवाले किसान पंचायत में करें। धरना-प्रदर्शन के बाद किसान मंच का प्रतिनिधिमंडल जिला कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन देने उनका कार्यालय गया। अन्य दिनों की तरह आज भी जिला कृषि पदाधिकारी अपने कार्यालय से गायब थे. जिस वजह से उनके कार्यालय के कर्मी मो. इकबाल को ज्ञापन सौंपा गया। आज के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में किसान मंच के उपाध्यक्ष श्यामू बासके, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह, तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, देवरी अंचल अध्यक्ष अन्ना मुर्मू, डुमरी अंचल संरक्षक टीपन ठाकुर, उपाध्यक्ष महादेव विश्वकर्मा, जोगेश्वर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य देवकी नंदन यादव, सनातन तिवारी, परशुराम वर्मा, संतोष बास्के, हेमलाल सिंह, अहलाद मुर्मू, गोने टुडू, मुस्लिम अंसारी, प्रकाश दास, बंशी दास, सद्दीक अंसारी, घनश्याम पंडित, संचित कुमार गुप्ता, बोबी देवी, सुनीता मरांडी, कुदरत अली, चिंतामणि सिंह, सुजीत दास, कामेश्वर महतो, अर्चना कुमारी, सुमन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, उजाला खातून, देवंती महतो, आसमा खातून, अब्दुल अंसारी, मीना मुर्मू, दिनेश कुमार वर्मा, सरिता देवी, रामू राय सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।