खलारी, 27 जून :
सीसीएल एनके क्षेत्र में अतिक्रमण से कोयलांचल की सूरत बिगड़ रही है। अतिक्रमण के कारण जहां-तहां जाम व जल जमाव की समस्याओं से कोयलांचल के लोगों को चलना और रहना दुश्वार होने लगा है। सड़क से नाले तक अवैध कब्जा करने की भू-माफियाओं के बीच होड़ मची है। प्रबंधन की अनदेखी के कारण जीएम जमीनों पर भू-माफियाओं का गिरोह जहां-तहां कागजात के आधार पर अपना दावा पेश करते हुए स्थायी व अस्थायी दुकान बना रहे हैं। तो कही लंबी चहारदीवारी बनाकर जीएम जमीन पर कुछ लोग अपना कब्जा जमाये बैठे हुए है। कुछ इसी तरह का मामला सीसीएल के सबसे बड़े आवासीय कॉलोनी मोहन नगर (100 क्वाटर) में देखने को मिला। जहां अवैध कब्जे के कारण बीते कुछ वर्ष पहले नाली का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे बारिश का पानी व कचरा जमने से कॉलोनी निवासी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बीते कुछ वर्ष पहले एनके प्रबंधन द्वारा 100 क्वाटर में कॉलोनी के जल निकासी के लिए नाली का निर्माण करना था। जब कॉलोनी में निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ठेकेदार ने इस बीच अतिक्रमण किया हुआ चहादिवारी के बीच से नाली निकालने की बात कही। लेकिन अवैध रूप से अतिक्रमण किये गए व्यक्ति द्वारा चहादिवारी के बीच से नाली निर्माण कार्य को रोक दिया गया। जिसके बाद से ठेकेदार ने नाली निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया है, जिससे बीते चार सालों से परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। नाली नही बनने के कारण बारिश होने पर तेज बहाव से नाली का पानी घरों में घुस जाता है। साथ ही नाली में जमे गंदे पानी से अनेकों तरह की बीमारियां फैलने व बारिश का पानी घरों में घुसने से जहरीले जीव जंतुओं का भी भय बना रहता है । वहीं कॉलोनीवासियों ने एनके प्रबंधन से इस समस्या का एक निश्चित उपाय निकालने की मांग की है, ताकि कॉलोनियों से गंदे पानी के साथ ही बारिश का पानी भी आसानी से बहकर निकल सकें।