22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadधनबाद सदर अस्‍पताल में अब 100 रुपये में मिलेगा तीनों टाइम भरपेट...

धनबाद सदर अस्‍पताल में अब 100 रुपये में मिलेगा तीनों टाइम भरपेट खाना, 4 जुलाई को क्रय समिति की ओर से खोला जाएगा टेंडर

धनबाद : सदर अस्पताल में आनेवाले मरीजों और उनके अटेंडेंट को अब भोजन के लिए भटकना नहीं होगा। अस्पताल परिसर में कैंटीन के लिए प्रबंधन ने टेंडर निकाला है। संबंधित एजेंसी 3 जुलाई से पहले टेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं। 4 जुलाई को क्रय समिति की ओर से टेंडर खोला जाएगा। दरअसल, सदर अस्पताल के मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई स्थाई तौर पर भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार सिंह के निर्देश के बाद अस्थाई तरीके से फिलहाल मरीजों को खाना मिल रहा है। अब अपना कैंटीन होने के बाद मरीजों को सहूलियत होगी।

अस्पताल परिसर में ही बनेगी कैंटीन, बाहरी व्यक्तियों का कैंटीन में प्रवेश निषेध रहेगा

टेंडर के अनुसार चयनित एजेंसी को कैंटीन खोलने के लिए अस्पताल परिसर में जगह मिलेगी। सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि संबंधित एजेंसी को कुक और कर्मचारी खुद रखना होगा। इसके अलावा यहां साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखना होगा। यहां बाजार से कम कीमत पर खाना रखना है। बाहरी व्यक्तियों का कैंटीन में प्रवेश निषेध रहेगा। यहां केवल मरीज, अस्पताल के डॉक्टर -कर्मचारी और मरीज के अटेंडेंट खाना खा सकते हैं। एजेंसी को एक मरीज को तीन समय का खाना देना होगा। तीन समय के खाना के लिए प्रति मरीज स्वास्थ्य विभाग एजेंसी को 100 देगा। सुबह नाश्ता में एक अंडा, एक केला, 100 ग्राम सेव, एक बिस्किट, 4 ब्रेड और ढाई सौ मिलीलीटर दूध देना है। दोपहर के भोजन में 200 ग्राम चावल 30 ग्राम दाल, रोटी, सब्जी और 100 ग्राम दही देनी है। रात के खाना में 6 रोटी, 30 ग्राम दाल, 150 ग्राम मिक्स सब्जी देनी है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments