24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariविभागीय लापरवाही से हो रही सीसीएल के पैसों की बर्बादी : कृष्णा...

विभागीय लापरवाही से हो रही सीसीएल के पैसों की बर्बादी : कृष्णा चौहान

खलारी, 29 जून : मोहन नगर सीसीएल कालोनी के नालियों की साफ सफाई की जा रही है जिसमें पिछले दस दिनों से नालियों से निकाले कचरों को नाली के किनारे रख दिया गया है। बारिश के वजह से ये सारे कचरे पुनः नालियों में भर रहे हैं और इन कचरों से तेज दुर्गन्ध फैल रही है। कॉलोनी वाशियों ने इसे विभागीय लापरवाही बताया है। कॉलोनी में रह रहे लोगों ने बदबू एवं गन्दगी के वजह से बीमारियों के फैलने की आशंका भी जताई है। वहीं यूनियन नेता कृष्णा चौहान ने बताया कि इस कचरे से बदबू फैल रहा है और बरसात के पानी से पुनः कचड़ा नाली में ही जा रहा है ये एक तरह से पैसों की बर्बादी है। मोहन नगर के सभी नालियों की साफ सफाई बरसात से पहले होना तय हुआ था लेकिन जिस रफ्तार से काम हो रहा है उसमें अभी कई दिन लगेंगे जबकि अभी मोहन नगर 64/72 कालोनी, 100 कालोनी, 40 क्वार्टर, चंदन नगर, ओड़िया ब्रेक में नाली एवं कचरा सफाई का कार्य प्रारंभ भी नहीं हुआ है। उन्होंने सिविल विभाग से आग्रह किया है कि मजदूरों की संख्या बढ़ाये एवं नाली से निकाला गया कचरा कही दूर फेकवाये। अगर यह नहीं हो सकता है तो सीसीएल के पैसों की बर्बादी ना करे। बताया कि इधर बरसात में मच्छरों के प्रकोप के साथ पूरे कालोनी में अभी से बरसाती बीमारी एवं चेचक का प्रकोप भी बढ़ रहा है, समय रहते मजदूर हित मे उपरोक्त कार्य किया जाना चाहिये।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments