13.7 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगुगल मैैप के सहारे रास्ता खोज रहे हजारीबाग के तीन युवक बहती...

गुगल मैैप के सहारे रास्ता खोज रहे हजारीबाग के तीन युवक बहती नदी में डूबे, दो की मौत,एक तैर कर बाहर निकला

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के बरगंडा स्थित पुराने पुल के समीप गूगल मैप के सहारे रास्ता खोज रहे तीन युवक उसरी नदी के तेज बहाव में बह गये हैं। तीन में से एक युवक तैर कर बाहर निकल आया और दो का शव दोपहर बाद गोताखोरो ने दो नदी घाटों से बरामद किया है. घटना रविवार देर रात की हैा बताया गया कि हजारीबाग जिले के तीन युवक आनंद चौरसिया, मनीष मेहता और शंकर कुमार मेहता बेंगाबाद से वापस अपने घर हजारीबाग लौट रहे थे। तीनों बाइक पर सवार थे और गूगल मैप (google map) का सहारा लेकर चल रहे थे। गिरिडीह कॉलेज के बाद मैप ने दो रास्ते दिखाये तो ये लोग पुराने पुल की तरफ आ गये, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। यहां आकर तीनों को रास्ता नहीं दिखा। इस दौरान शंकर ने बाइक से उतर कर नदी की धार को मापने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में वह बह गया। शंकर को बहता देख उसके दोनों साथी आनंद और मनीष भी नदी में उतर गये। दोनों शंकर को खोजने लगे लेकिन तेज धार में ये दोनों भी बहने लगे। इस बीच शंकर तैर कर बाहर निकल गया, लेकिन मनीष तथा आनंद का कुछ भी पता नहीं चल सका है। दोपहर बाद अरगाघाट नदी से आनन्द कुमार का शव एवं मैट्रोस घाट से मनीष कुमार का शव बरामद किया गया। इधर घटना के बाद सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने बांस से बने अस्थायी पुल को वेरिकेटिंग कर आवागमन बंद कर दिया है.

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments