गिरिडीह : अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का पांचवां राज्य सम्मेलन रविवार को गिरिडीह में संपन्न हुआ. राज्य सम्मेलन में गिरिडीह समेत राज्य भर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, सचेतक उमेश पांडेय, गिरिडीह से अशोक सिंह, अशोक सिंह नयन, मुक्तेश्वर प्रसाद समेत कई कर्मचारी नेताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि राज्य में कर्मचारियों की हालत बेहद खराब है. न तो सरकार इस ओर ध्यान दे रही है और न ही आईएएस अधिकारी कर्मियों की परेशानी को समझने और उसे दूर करने को जरूरी समझ रहे हैं.
कर्मचारी नेताओं ने सरकार और आईएएस अधिकारी को जमकर कोसा
संघ के नेताओं ने लिपिकों के ग्रेड पे को लेकर विभाग या राज्यस्तर पर कोई फैसला नहीं लिए जाने से राज्य के हजारों कर्मचारी परेशान हैं. गलत नियम बना कर ग्रेड पे में सुधार तक नहीं होने देने के पीछे आखिर कौन जिम्मेदार है. वहीं अध्यक्ष ने जनसेवकों के ग्रेड पे में सुधार के नाम पर राज्य सरकार केवल आश्वासन की घुट्टी पिला रही है. इस दौरान सम्मलेन को कई और कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया. गिरिडीह के कर्मचारी नेताओं ने भी सरकार और आईएएस अधिकारी को जमकर कोसा. सम्मेलन में कुमुद सिन्हा, मनोरंजन कुमार, चीकू साहू, अमर सिन्हा समेत कई कर्मचारी नेता शामिल हुए.