गिरिडीह : सदर प्रखंड के विश्वासडीह में संचालित टायर फैक्ट्री श्रीजैन इंटरप्राइजेज को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा गया है। डीसी ने शिष्टमंडल को फैक्ट्री की जांच कराने की बात कही है। शिष्टमंडल ने डीसी से एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर जल्द जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की।
प्रदूषण से कई लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं
शिष्टमंडल में शामिल पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार साव और दीपक उपाध्याय ने बताया कि श्रीजैन इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में पुराने टायरों को जलाकर केमिकल के माध्यम से तेल निकाला जाता है, जिससे पांच गांवों के करीब दस हजार लोग फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं तथा गैस से बुरी तरह से प्रभावित हैं। फैक्ट्री से निकलने वाले भयंकर प्रदूषण के कारण कई लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों के शिकार हो चुके हैं.