लखनऊ : अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में अगर भाजपा वर्तमान सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी को टिकट देती है तो, 1984 वाला सीन प्रयागराज में दोहराया जा सकता है। खबर थोड़ी चौंकानेवाली जरूर है. खबर है कि समाजवादी पार्टी की ओर से महानायक के सुपुत्र अभिषेक बच्चन आगामी लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय सीट से अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं. इस खबर के बाद प्रयागराज सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि सपा ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन को प्रयागराज से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है।
प्रयागराज में छिड़ गई है चर्चा
इस बार अगर रीता और अभिषेक चुनाव मैदान में सामने आए तो मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा। अमिताभ बच्चन का यहां से गहरा नाता रहा है। अभिषेक के भी काफी प्रशंसक हैं। ऐसे में अगर वह सपा से प्रत्याशी बने तो उनके चुनाव प्रचार के बिग बी, जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन का यहां आना तय है। हालांकि अभिषेक बच्चन को प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर प्रयागराज में यह भी चर्चा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में वक्त है। प्रत्याशी किसे बनाया जाएगा, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही तय होगा। अलबत्ता चर्चा जरूर छिड़ी हुई है.